Collector प्रियंक मिश्रा ने विवेकानंद वार्ड की गलियों का पैदल भ्रमण कर , घर-घर घूमकर पेयजल समस्या का सही स्थिति का लिया जायजा, लोगों से जानी समस्या, नगर निगम के अफसरों को लगाई फटकार, निराकरण के दिए उचित दिशानिर्देश

0

Collector प्रियंक मिश्रा ने विवेकानंद वार्ड की गलियों का पैदल भ्रमण कर , घर-घर घूमकर पेयजल समस्या का सही स्थिति का लिया जायजा, लोगों से जानी समस्या, नगर निगम के अफसरों को लगाई फटकार, निराकरण के दिए उचित दिशानिर्देश

कटनी ॥ कटनी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में पेयजल पर हाहाकार मचा हुआ है कहीं कुएं सूख गए हैं तो कहीं हैंडपंप हवा निकाल रहा है पेयजल उपलब्धता , सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का जायजा लेने मंगलवार की सुबह कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नगर निगम के अधिकारियों के साथ खुद पैदल भ्रमण पर निकले। कलेक्टर श्री मिश्रा ने लोगों से संवाद कर छेत्र की सही स्थिति की जानकारी ली और अव्यवस्था पाए जाने पर संबन्धित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने पेयजल आपूर्ति का जायजा लेने के लिए विवेकानंद वार्ड की गलियों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने दुकानदारों से पेयजल उपलब्धता, पानी आने का समय और शुद्ध पानी के संबंध में जानकारी ली। स्थानीय जनों ने 30 मिनट पानी आने और टिकरिया स्कूल लाइन में पेयजल के संकट के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा को बताया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ वार्ड टिकरिया स्कूल क्षेत्र की गलियों का पैदल भ्रमण किया और नाली के अंदर से पानी सप्लाई के पाइप मिलने पर नाराजगी जाहिर की और फटकार लगाते हुए कनेक्शन नालियों से बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड की पानी की टंकी व जल स्त्रोतों के संबंध में जानकारी लेते हुए संकटग्रस्त स्थलों में प्राथमिकता के साथ पेयजल सप्लाई करने के निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर ने टिकरिया स्कूल स्थित हैंडपंप में धूप में महिलाओं को पानी भरते देखकर स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था कराने व हैंडपंप के पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए बोरिंग को प्रेशर मशीन से साफ कराने के निर्देश दिए।

कुएं की सफाई कराने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री मिश्रा ने विवेकानंद वार्ड के पुराने कुएं का भी निरीक्षण किया और कुएं की सफाई कराते हुए उसके पानी को उपयोग लायक बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। स्थानीय जनों ने चर्चा में टिकरिया स्कूल के पास पुराने हैंडपंप का स्थल कलेक्टर को दिखाया, जिसपर उन्होंने अधिकारियों से स्थल में पानी की उपलब्धता की जांच कराते हुए हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए।पेयजल सप्लाई के लिए टेंकरों की संख्या व पाइप लाइन की लंबाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संकरी गलियों में छोटे टेंकरों के जरिए पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही एसीसी व आर्डिनेंस की बोरिंग से जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर में जलापूर्ति को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने इमलिया स्थित खदान का भी निरीक्षण किया और खदान को रिचार्ज करने के लिए आसपास के सोर्स को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त सहित कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed