कलेक्टर ने पत्रकारों के हित में लिए महत्वपूर्ण निर्णय 27 सितंबर को आयोजित विशेष शिविर में बनेंगे पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल कर शिविर आयोजित करानें वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला
कलेक्टर ने पत्रकारों के हित में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
27 सितंबर को आयोजित विशेष शिविर में बनेंगे पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड
पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल कर शिविर आयोजित करानें वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की अभिनव पहल की है इसके लिए बुधवार 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से द्वारका भवन में पत्रकारों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कटनी के पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से पत्रकारों के हित मे यह महत्वपूर्ण कार्य होने जा रहा है। इसके लिए पत्रकार मि़त्रों को अपने साथ अपना आधार कार्ड और समग्र आई.डी नंबर लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शिविर में विशेषज्ञ अधिकारी मिलन चटर्जी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी। शिविर में वर्ष 2011 की जनगणना सूची के आधार पर पात्र आयुष्मान हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा। जबकि जिनका नाम सूची मे नही है उन हितग्राहियों का डाटा लेकर नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।