राजस्व महाभियान 2.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने ली जानकारी कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं
राजस्व महाभियान 2.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने ली जानकारी कहा
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कटनी।।कलेक्टर ने बहोरीबंद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एस डी एम राकेश कुमार चौरसिया से अनुविभाग अन्तर्गत राजस्व महाभियान 2.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। एस डी एम बहोरीबंद ने बताया कि अभियान के शुरू होने से अब तक नामांतरण के 80 फीसदी,बटवारा के 94 प्रतिशत और अभिलेख में त्रुटि सुधार का 70% प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने नक्शा तरमीम और ई-केवाईसी के मामले में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर इस मामले में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को ताकीद किया कि वे प्रतिदिन स्वयं ई -के वाई सी और नक्शा तरमीम के किये अपने कार्य की प्रगति की मानिटरिंग करें। राजस्व महाअभियान में उदासीनता और लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों को दण्डित किया जायेंगा। वहीं अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और मैदानी कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरूस्ती के लंबित 100 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही नक्शें पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र,आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन एवं ऑफलाइन,नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फार्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजीटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।