विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और कार्यों की समीक्षा कों लेकर कलेक्टर करेंगे वृहद बैठक 31को
विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और कार्यों की समीक्षा कों लेकर कलेक्टर करेंगे वृहद बैठक 31 को
कटनी। जिले में विद्युत संबंधी समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर की जा रही कार्यवाहियों की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समीक्षा की जायेगी। जिसके लिए कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की एक वृहद बैठक का आयोजन सोमवार 31 जुलाई की शाम 5 बजे स्थानीय कलेक्टर सभागार में किया गया है। जिसमें कलेक्टर श्री प्रसाद जिले में विद्युत आपूर्ति और उससे जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों और कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिले के सभी विद्युत संभाग वृतों अंतर्गत विद्युत आपूर्ति की कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा वृतवार समीक्षा करने के साथ साथ जिले में ट्रांसफार्मर्स की स्थिति, नवीन ट्रांसफार्मर स्थापना, ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस संबधी कार्यों की जानकारी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्युत लाइन विस्तार संबंधी कार्यों, विद्युत वितरण केंद्रों में संधारण संबंधी नवीन कार्ययोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों और उनके निराकरण, बकाया बिलों के भुगतान संबंधी कार्यवाहियों और बिलों में सुधार संबंधी शिकायतों के निराकृत करने जारी कार्यवाहियों की भी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रसाद इसके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा कर उनकी समीक्षा करेंगे। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी सहित जिले के सभी वृतों के कार्यपालन अभियंता सहित ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।