जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ करने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को कलेक्टर ने लिखा पत्र

0

जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ करने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को कलेक्टर ने लिखा पत्र

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जनहित में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय में एक रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ करने का आग्रह किया है।
आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के दो पद स्वीकृत हैं। इनमें से एक पद पर प्रथम श्रेणी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेश कुमार आठया पदस्थ थे ।लेकिन उनकी पदस्थापना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हो चुकी है। डॉक्टर आठ्या वर्तमान में सीएमएचओ पद का दायित्व संभाल रहे हैं। ऐसी स्थिति में रेडियोलॉजिस्ट के अब दोनों पद रिक्त हो गये हैं। इस स्थिति में वर्तमान में जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कोई पदस्थ नहीं है दोनों पद रिक्त हो गए हैं । वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट रेसीडेंसी प्रोग्राम के तहत पदस्थ स्नातकोत्तर रेसीडेंसी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। साथ ही एक स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षित आकस्मिकता में गर्भवती माता की सोनोग्राफी करती हैं।
पत्र में उल्लेखित किया है कि नियामाधीन निजी चिकित्सकों में अनुबंध की कार्रवाई की जा रही है ।इनसे सोनोग्राफी की समस्या का आंशिक समाधान ही संभव होगा तथा विशेष एक्स-रे जांचें व उनकी रिपोर्टिंग प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी। इसलिए इन स्थितियों के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री प्रसाद ने रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ करने आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें से जनहित में आग्रह किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed