छात्रहित में कलेक्टर की सराहनीय पहल-महापौर प्रीति संजीव सूरी महापौर ने मिशन आधार के तहत निगम के स्कूलों में छात्रों को किताबें वितरित की
छात्रहित में कलेक्टर की सराहनीय पहल-महापौर प्रीति संजीव सूरी
महापौर ने मिशन आधार के तहत निगम के स्कूलों में छात्रों को किताबें वितरित की
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मिशन आधार के अंतर्गत नगर निगम द्बारा संचालित विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों को सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की। महापौर ने कहा कि कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्बारा छात्रों के हित में उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सराहनीय पहल की है। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 27 दिसम्बर को निगमाध्यक्ष माननीय मनीष पाठक,एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी जयनारायण निशाद ,पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी, प्रभा गुप्ता, शकुन्तला सोनी, सुमित्रा रावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक के साथ नगर निगम के केसीएस, उच्चतर माध्यमिक शाला, साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा 10 वीं, एवं 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को मिशन आधार के अंतर्गत सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की।महापौर ने कहा कि कलेक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं के आगामी परीक्षाओं के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। विगत वर्ष पूरे जिले का परीक्षाफल अपेक्षानुसार नहीं आया था। जिसको दृष्टिगत रखते हुये माननीय कलेक्टर द्वारा मिशन 30 के तहत सभी विषयों के 10-10 प्रश्न प्रतिदिन छात्र-छात्राओं से कराते हैं। माननीय कलेक्टर द्वारा मिशन आधार के तहत इस वर्ष अच्छा परीक्षाफल आए। इस सराहनीय पहल हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कराया जा रहा है।