शिक्षा ह्रास को रोकने सार्थक साबित हुई कलेक्टर की रणनीति ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के शुरुआती तीन दिनों में ही ऊपर पहुंचा ग्राफ 9 वे पायदान पर पहुंचा कटनी जिला
शिक्षा ह्रास को रोकने सार्थक साबित हुई कलेक्टर की रणनीति ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के शुरुआती तीन दिनों में ही ऊपर पहुंचा ग्राफ 9 वे पायदान पर पहुंचा कटनी जिला
कटनी ॥ प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला जाने वाले बच्चों में संभावित शिक्षा ह्रास को रोकने और उनमें पढ़ाई की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के सार्थक परिणाम कटनी जिले में सामने आए हैं। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में प्रथम संस्था के सहयोग से जिले के प्रत्येक ग्रामों की शासकीय शालाओं में संचालित इस शिविर के माध्यम से पहले हफ्ते में ही जिले के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। शिविर प्रारंभ होने से पूर्व प्रदेश के जिलों की सूची में निचले पायदान पर रहने वाले कटनी जिले ने एक सप्ताह में ही ऊपरी पायदान में स्थान बना लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पिछले दिनों एक कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने इस अभियान में स्वयंसेवकों और जनशिक्षकों के साथ साथ जन सेवा मित्रों और जन अभियान परिषद के सदस्यों को जोड़ते हुए इसके सफल संचालन के लिए एक विशेष रूपरेखा तैयार कराई थी और यह रूपरेखा कारगर साबित हुई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यकाल आयोजन से पूर्व 31 मई तक की बेसलाइन के आधार पर कटनी जिला प्रदेश में जहां 48 वे स्थान पर था तो वहीं कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन और प्रभावी रूपरेखा उपरांत महज 3 दिनों में ही कटनी जिले की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होते हुए कटनी जिला प्रदेश की जिला सूची में ऊपर उठकर 9 वे पायदान पर आ पहुंचा है। वर्तमान में जिले के 951 गांवों में 1902 पंजीकृत स्वयंसेवकों के माध्यम से कक्षा 5वी से कक्षा 6 वी में जाने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेसलाइन में 32 फीसदी बच्चों में सुधार दर्ज कराया जा चुका है। 3 दिन पूर्व तक संभाग में अंतिम पायदान पर स्थित जिला कलेक्टर श्री प्रसाद की कुशल रणनीति से अब संभाग में अव्वल स्थान पर आ पहुंचा है। इस विशेष शिविर के लिए 1902 वालेंटियर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस पुनीत अभियान में शामिल होकर जिले की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों से इसमें जुड़कर अपना बहुमूल्य योगदान देने अपील की है।