जिला पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में बिखरे आपसी सद्भाव के रंग, होटल उर्वशी में आयोजन समपन्न

0

जिला पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में बिखरे आपसी सद्भाव के रंग, होटल उर्वशी में आयोजन समपन्न
कटनी।। जिला पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 21 मार्च 2025, शुक्रवार को होटल उर्वशी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला पत्रकार संघ के संस्थापक कृष्णकांत अग्निहोत्री (भोला बाबू), कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि सुरेश सोनी, यशभारत डॉट काम के संपादक आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी (बब्बा भैया), अश्वनी बडग़ैया, वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन, संतोष मिश्रा, वंदना तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, महासचिव गिरीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता भवानी तिवारी, संगठन मंत्री रोहित सेन ने मंचासीन अतिथियों का तिलक वंदन करते हुए पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके उपरांत समस्त पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है और वर्तमान परिदृश्य में एकजुटता के साथ काम करने की जरूरत है। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों का आव्हान किया कि वे एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करें। पत्रकार सुबह से लेकर शाम तक खबरों की खोज में लगे रहते हैं। उन्हें इतना समय भी नहीं मिलता कि वे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। काम के तनाव के बीच होली मिलन समारोह जैसे आयोजनों से उन्हें अपनी खुशी का इजहार करने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। पत्रकारों को एकजुटता के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भवानी तिवारी एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
जिला पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में वष्ठि पत्रकार लालजी शर्मा, आशीष सोनी, अजय शर्मा, सुरेन्द्र राजपूत, सुनील मुरारी, अमर ताम्रकार, अनिल राज तिवारी, मुकेश तिवारी, संजय गुप्ता, अशोक वर्मा, प्रेम सिंह, संजीव वर्मा, कृपाशंकर तिवारी(गुड्डू), रवि पांडेय, कमलेश सिंह, भरत श्रीवास्तव, शिव प्रताप सिंह, बाल्मीकि पांडेय, आशीष रैकवार, राकेश चतुर्वेदी, मनोज प्यासी, रजनीश बाजपेयी, विकास बर्मन, जितेन्द्र द्विवेदी, सुजीत तिवारी, यश खरे, सुनील यादव, श्रद्धेश मिश्रा, विकास गुप्त, अमित यादव, प्रकाश पटेल, दिलीप शुक्ला (गोलू), राहुल उपाध्याय, जितेन्द्र राय, संजय खरे, मनोज खरे, राकेश तिवारी, नवनीत गुप्ता, अनंत गुप्ता, अनिरूद्ध बजाज, मुरली पृथ्यानी, विष्णु वलेचा, सुभाष गर्ग, प्रभाकर सिंह, अभिषेक शुक्ला, अमित तिवारी, अनन्त चतुर्वेदी (पिंटू), अंकुश रजक, तपन निषाद, विजय उपाध्याय, अंशुल बेहरे, बल्लू यादव, शरद यादव, हेमंत सिंह, अवधेश सिंह चौहान, सुशील दुबे, सुजीत सिंह, अनुनय शुक्ला, अनुभव शुक्ला, सुमित पांडे, अभिषेक तिवारी, अनिरुद्ध बजाज, तारेन्द्र वर्मा, राजा सूर्यवंशी, बंटी नामदेव, पायल जोतवानी, ज्योति तिवारी, साध्वी निगम, हीरा विश्वकर्मा, नीलेश पटेल, सूरज साहू, दीपक रजक, सावन अहिरवार, कृष्ण कुमार ठाकुर, सचिन तिवारी, योगेश दुबे, पंकज शर्मा, सुनील दुबे, बंटू रोहरा, अस्सी अग्रवाल, विवेक जार सहित शहर के तमाम पत्रकारों की उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed