एक साथ चली कॉम्बिंग गस्त, 6 राजपत्रित अधिकारी के साथ 240 पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरी पुलिस

0

एक साथ चली कॉम्बिंग गस्त, 6 राजपत्रित अधिकारी के साथ 240 पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरी पुलिस

कटनी ॥ कटनी जिले सहित नगर में बीती रात कॉम्बिंग गस्त की गई । जिसमें पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा गया। पहली बार DGP के निर्देश पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात पूरे प्रदेश में कॉम्बिंग गस्त की गई । डीजीपी के निर्देश पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात कटनी जिले में कॉम्बिंग गस्त की गई। इस दौरान पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ की। SP सुनील जैन भी इस दौरान सड़कों पर उतरे और कोतवाली थाना क्षेत्र की कॉम्बिन गस्त में शामिल हुए। जिलें में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कांबिंग गस्त चलती रही। इस दौरान पुलिस ने फरार वारंटियों की जहां धरपकड़ की, वही आदतन और निगरानी शुदा बदमाशों के घर जाकर भी उन्हें चेक किया। DGP मध्यप्रदेश के निर्देश पर कटनी पुलिस ने के द्वारा नाइट काम्बिंग ऑपरेशन के तहत रात भर चली वारंटियो एवं अपराधियों की धरपकड़ में 6 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 240 पुलिस बल के साथ 152 वारंटी की गिरफ्तारी की गई ,45 स्थाई वारंटियों व 32 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । 23 जिला बदर,85 निगरानी/गुंडा बदमाशो की चैकिंग हुई । इस दौरान कई बस्तियों में भी पुलिस पहुंची और वहां रहने वाले बदमाशों की तलाश की । कार्रवाई के दौरान 240 पुलिसकर्मियों ने शहर में रात भर घूमते हुए कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया ।पुलिस अधीक्षक ने रात में बड़वारा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने का रिकॉर्ड, रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रगार, हवालात आदि को चेक किया। अन्य थानाें में भी चली कॉम्बिंग गश्त की जानकारी ली। सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियाें को मुस्तैदी के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed