शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1 जुलाई को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1 जुलाई को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
कटनी।। सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में 1 जुलाई को दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में नये प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करना है ,कि वे नये वातावरण में सहज महसूस कर सकें। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विभिन्न आयामों से अवगत कराया आयेगा। दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थी शिक्षकों से भी परिचित हो सकेंगे तथा महाविद्यालय में प्राप्त विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।