संविधान दिवस पर एमजीएम स्कूल के बच्चों का सराहनीय प्रयास

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी, शहडोल:
धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के एमजीएम स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य आम जनता को संविधान के प्रति जागरूक करना था।

नाटक में बच्चों ने संविधान के महत्व, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों को रेखांकित करते हुए एक सशक्त संदेश दिया। नाटक के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार, असमानता और कर्तव्य पालन जैसे मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित लोग प्रभावित हुए।

इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। दर्शकों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में संविधान के प्रति समझ विकसित होती है और वे जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं।

संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा और सभी से संविधान के मूल्यों का पालन करने का आग्रह किया।

धनपुरी के नागरिकों ने बच्चों के प्रयास की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed