राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्याें हेतु राजस्व अधिकारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

0

(सतीश तिवारी)
शहडोल।कमिश्नर कार्यालय शहडोल के सभागार में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी एवं राजस्व न्यायालय कार्यप्रणाली पर आयोजित कार्यशाला में आज कमिश्नर राजीव शर्मा एवं एडीजी डीसी सागर द्वारा संभाग में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संभाग के 10 राजस्व अधिकारियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अभिषेक चौधरी अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी  नरेन्द्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार  दीपक पटेल,  अभयानंद शर्मा, रमेश परमार,  आशीष चतुर्वेदी,  सतीश सोनी,  अलोक गौतम,  पंकज नयन तिवारी के नाम शामिल है।
इस मौके पर कमिश्नर राजीव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व अधिकारी बनना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जब उप ग्रहों के द्वारा जमीन की खोज की जा रही हो और वह जमीन जिसका अधिकार आपके पास है यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि शासकीय उपयोग हेतु शासकीय भूमि को उपलब्ध कराना उस स्थान एवं जिले के विकास में सहभागी है। इस कार्य में तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed