मेडिकल कॉलेज परिसर एवं विश्वविद्यालय में पौधरोपण करने कमिश्नर ने दिये निर्देश
राकेश सिंह
शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल की अध्यक्षता में गत दिवस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में मेडिकल कॉलेज शहडोल, पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल की व्यवस्थाओं की संबंध में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज परिसर, पंडि़त शंभूनाथ विश्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिये। बैठक में पंडि़त शंभूनाथ विश्वविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने विश्वविद्यालय परिसर में विद्युत व्यवस्था एवं समुचित पेयजल व्यवस्था नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि पंडि़त शंभूनाथ विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिये समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के आवासों में विद्युत की माकूल व्यवस्था की जाएं। बैठक कमिश्नर ने इंजीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में माकूल विद्युत व्यवस्था हेतु ट्रांसफारमर लगाए जाए तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न कक्षों में लगाए जा रहे विद्युत उपकरण और पंखे उच्च गुणवत्ता के लगाएं। बैठक मे कमिश्नर ने बैंकर्सो को मेडिकल कॉलेज, पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल में एटीएम एवं सेटेलाइट ब्रांच प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। बैठक में प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, कुल सचिव पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय श्री विनय कुमार,उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।