कमिश्नर ने एशिया की सबसे बड़ी स्पोट्र्स क्लाइम्बिंग वॉल का किया निरीक्षण

युवाओं ने एडवेंचर्स स्पोर्टस के कमिश्नर और पत्रकारों को दिखाए जौहर
शहडोल। कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिले के ग्राम पंचायत विचारपुर में लगभग 6 करोड़ 43 हजार रूपये की लागत से
निर्मित एशिया की सबसे बड़ी स्पोट्र्स क्लाइम्बिंग वॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने स्पोट्र्स
क्लाइम्बिंग वॉल के निर्माण की तकनीकी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और पत्रकारों के समक्ष
एडवेंचर्स स्पोट्र्स एवं पर्वतारोहण का अभ्यास करने वाले युवकों ने स्पोट्र्स क्लाइम्बिंग वॉल में प्रदर्शन कर एडवेंचर्स
स्पोट्र्स के जौहर दिखाएं। निरीक्षण के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा ने बताया कि विश्व
स्तरीय क्लाइम्बिग वॉल का निर्माण लगभग 6 करोड 43 हजार रूप्ये की लागत से किया गया है, इसके परिसर में
350 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है। जिसमें दर्शन दीर्घा का भी निर्माण किया गया है। निरीक्षण के दौरान
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्पोट्र्स क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण शहडोल संभाग के लोंगो के लिए
गौरव का विषय है इस स्पोट्र्स क्लाइम्बिंग वॉल का व्यापक प्रचार- प्रसार होना चाहिए। लोगो की इसकी जानकारी भी
होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विद्यार्थियों के
लिए यहां कार्यक्रम आयोजित कराएं तथा विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शन भी कराएं। इस अवसर पर सहायक आयुक्त
आदिवासी विकास ने बताया कि स्पोर्टस एंडवेंचर्स में भाग लेने के लिए युवाओं की जांच उपरांत प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्पोर्टस काम्प्लेक्स में 100 सीटर विद्यार्थियों के रहने हेतु छात्रावास भी उपलब्ध है।