सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिर शुरू हुआ लापरवाही का सिलसिला

घंटो डॉक्टर का इंतजार करते रहते है मरीज, चादरविहीन मरीज का विस्तर
फुनगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में इन दिनो एक बार फिर डॉक्टर व नर्सो की लापरवाही देखी जा रही है, यहां आने वाले मरीजों को घंटो इतजार करने के बाद भी उपचार नही मिल पा रहा है, इतना ही नही अगर किसी मरीजों को बाटल लगाना हो तो उसे विस्तर तो नसीब हो जाता है, लेकिन विस्तर में चादर नही मिल पाता है, एक ही विस्तर पर दर्जनों मरीजों को कई दिनों तक ईलाज किया जाता है, चिकित्सकों के आने व जाने का समय तो निर्धारित है, लेकिन वह भी समय पर उपलब्ध नही हो पाते है, मजबूरियों का बहाना बनाकर असमय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर अपनी समस्या सुना देते है।