SP के खिलाफ दी गईं शिकायत से मची खलवली दमोह के तहसीलदार ने लिखी शिकायत पत्र मे लगाया कई आरोप, मुख्य सचिव डीजीपी को भेजा पत्र

0

SP के खिलाफ दी गईं शिकायत से मची खलवली
दमोह के तहसीलदार ने लिखी शिकायत पत्र मे लगाया कई आरोप, मुख्य सचिव डीजीपी को भेजा पत्र
कटनी।। मध्य प्रदेश के सागर एवं जबलपुर संभाग में हाथ से लिखा हुआ एक शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा तहसीलदार दमोह द्वारा लिखा गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कटनी एसएसपी उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तहसीलदार की पत्नी कटनी में CSP के पद पर पदस्थ है। एसपी कटनी ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है।

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के आवेदन में क्या लिखा है
सेवा में, श्रीमान् मुख्यसचिव महोदय जी। म०प्र० शासन, बल्लभ भवन, भोपाल
विषय – प्रार्थी की धर्मपत्नी कटनी CSP श्रीमती ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण सीधी, सतना अथवा रीवा में करने बाबत्।
महोदय, श्रीमान् जी से सविनय नम्र निवेदन है कि कटनी SP, प्रार्थी का पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश कर रहा तथा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दिया है और श्रीमती ख्याति मिश्रा की नौकरी चाट लेने की धमकी दिया है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है, जिसकी शिकायतें श्रीमान् जी के समक्ष भी की गई हैं। अतः श्रीमान् जी से सादर सविनय नम्र निवेदन है कि प्रार्थी की धर्मपत्नी श्रीमती ख्याति मिश्रा CSP कटनी का स्थानांतरण रीवा, सीधी अथवा सतना में करवाने की महान् कृपा की जाये, अन्यथा SP कटनी किसी गंभीर धरना को अंजाम दे सकता है।
सादर।। दिनांक 5/3/25, डॉ. शैलेन्द्र विहारी शर्मा तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट दमोह (मध्य प्रदेश)

इस मामले में व्यापक और न्यायिक जांच की मांग करूंगा:-अभिजीत रंजन कटनी एस पी
इस शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि, शैलेंद्र शर्मा के शिकायती पत्र से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इस पत्र में कोई गंभीर आरोप नहीं है। विभाग से हमारे पास पत्र आएगा तो उसका उत्तर दिया जाएगा। स्वेच्छाचारिता तरीके से यह पत्र लिखा गया है। मैं शैलेंद्र शर्मा और उनके अधिवक्ता चाचा से कभी नहीं मिला हूं। इस तरह की शिकायत से मैं खुद व्यथित हूं। मैं भी इस मामले में व्यापक और न्यायिक जांच की मांग करूंगा।

प्रमुख बातें
*एसपी पर गंभीर आरोप, मुख्य सचिव से हुई शिकायत।*
*महिला पुलिस अफसर के पति को जान से मारने की धमकी देने के आरोप*
*महिला अफसर को ब्लैकमेल कर नौकरी चाट लेने की धमकी का भी गंभीर आरोप*
*महिला पुलिस अफसर के पति पड़ोसी जिले में राजपत्रित अफसर तहसीलदार के रूप में है पदस्थ*
*एसपी उनका पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश कर रहा है।*
*महिला पुलिस अफसर के पति ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से एसपी की कि शिकायत*

अधिवक्ता ने भी की शिकायत
वही इस पुरे मामले मे देवेन्द्र शर्मा एडवोकेट म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर. म.नं. 1232 जयप्रकाश नगर अधारताल जबलपुर ने भी पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल मे कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन तथा रक्षित निरीक्षक कटनी के विरूद्ध शिकायत की हैं जिसमे उल्लेखित हैं कि
किये गये आवेदनों को वापस लेने की कटनी पुलिस अधीक्षक की धमकी तथा फर्जी मामले में फसाने की साजिश के विरूद्ध कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने की बात कही गईं हैं। इस पत्र मे उल्लेख हैं कि देवेन्द्र शर्मा म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर एवं जिला न्यायालय जबलपुर में नियमित अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस कर रहे हैं तथा म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद में रजि. नं. एम. पी. – 2800 / 98 है । और उनके सगे भतीजे डा. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दमोह को कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जान से मारने की धमकी, पारिवारिक विखंडन कराने की कोशिश तथा बहू की नौकरी चाट लेने की धमकी के विरूद्ध शासन के विभिन्न पदाधिकारियों से आवेदन के माध्यम से मदद की गुहार लगाई गई है तथा पद के दुरूपयोग संबंधी एक पत्र रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन कटनी को भी भेजा गया है। जिसकी जानकारी लगते ही कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आवेदक के विरूद्ध पूरी तरह से बौखलाया हुआ है तथा अपने पुलिस के जवानों को सादी वर्दी में तथा आपराधिक तत्वों से मेरी जबलपुर में रेकी करवा रहा है तथा सूनसान जगह में गाड़ी रूकवाकर ये धमकी दिलवाता है कि उसके विरूद्ध जितने भी आवेदन दिये गये हैं सब वापिस ले लें अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा । कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आवेदक को किसी फर्जी मामले में फसा देने की धमकी दे रहा है तथा उसके आपराधिक तत्व लगातार आवेदक का पीछा कर रहे हैं तथा ये भी धमकी दिलवा रहा है कि अपने पहुँच और पैसे के दम पर आवेदक का एडवोकेट का लाईसेंस निरस्त करवा देगा । कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आवेदक द्वारा उसके विरूद्ध दिये गये आवेदनों के कारण इस तरह बौखलाया हुआ है कि किसी फर्जी मामले में फसाने की साजिश व षडयंत्र कर रहा है। जिसके कारण आवेदक भय और दहशत के माहौल में हैं। एडवोकेट ने आई.पी.एस. पद का दुरूपयोग करने वाले कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं।

एक समाचार पत्र मे दोनों अफसरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इनका कहना हैं
मेरे पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा द्वारा की गईं शिकायत पूरी तरह से आधारहीन हैं। इस मामले को वेवजह ऐसा ही तूल दिया जा रहा हैं।
ख्याति मिश्रा CSP कटनी

इनका कहना हैं
शैलेंद्र बिहारी शर्मा के शिकायती पत्र से हमारा कोई लेना देना नहीं हैं। इस पत्र मे कोई भी गंभीर आरोप नहीं हैं। विभाग के द्वारा हमारे पास पत्र आएगा तों उसका उत्तर दिया जाएगा। स्वेच्छाचारिता तरीके से यह पत्र लिखा गया है। मैं शैलेंद्र शर्मा और उनके अधिवक्ता चाचा से कभी नहीं मिला हूं। इस तरह की शिकायत से मैं खुद व्यथित हूं। मैं भी इस मामले में व्यापक और न्यायिक जांच की मांग करूंगा।

अभिजीत कुमार रंजन SP कटनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *