निगमायुक्त नें मिशन मोड पर कराया अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित 8 प्रकरणों का निराकरण, सहायक वर्ग-3 के एक, सफाई संरक्षक के 5 एवं भृत्य के 2 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति।

0

निगमायुक्त नें मिशन मोड पर कराया अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित 8 प्रकरणों का निराकरण, सहायक वर्ग-3 के एक, सफाई संरक्षक के 5 एवं भृत्य के 2 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति।

कटनी ॥  शासकीय कर्मचारी की सेवाकाल के दौरान मृत्यु होनें पर उनके स्वजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देनें का प्रावधान है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगर पालिक निगम कटनी के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर मिशन मोड पर कार्यवाही कराते हुए सहायक वर्ग -3 के पद पर एक प्रकरण, सफाई संरक्षक के 5 पदों तथा भृत्य पद के 2 प्रकरणों इस तरह कुल 8 प्रकरणों पर नियमानुसार समस्त पात्रता एवं आर्हतायें तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होनें पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश आज प्रातः स्वयं अपनें हाथों से प्रदान किये। अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश प्राप्त कर आश्रितों एवं उनके परिवारजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होनें निगमायुक्त श्री धाकरे के प्रति आभार व्यक्त किया।  अनुकम्पा नियुक्ति पानें वाले आश्रितों में सहायक वर्ग -3 पर अबिंकेश कुमार तिवारी पिता स्वः कैलाश चंद तिवारी, सफाई संरक्षक के पांच पदों पर मानू कोल पिता स्वः मुन्ना कोल, लखन डुमार पिता स्वः मनोज डुमार, धरमदास डुमार पिता स्वः छोटेलाल डुमार, राजेन्द्र डुमार माता स्वः कमलाबाई, निखिल डुमार स्वः पवन/नंदा को एवं भृत्य के दो पदों पर कुमारी पिंकी चैधरी स्वः हेतराम चैधरी, दीपक कुमार रैकवार पिता स्वः उमाशंकर रैकवार को अनुम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किये गए। इस दौरान उपायुक्त श्री अशफाक परवेज, लेखाधिकारी पंकज पटेरिया सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

नगर निगम कर्मचारी संघ की अनुकंपा नियुक्ति संबंधी बहुप्रतिक्षित मांग की पूर्ति होनें पर नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव श्री गणेश बिचपुरिया, अध्यक्ष परसनाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष अमित सोनी, मुरलीघर देववंशी, सफाई मजदूर यूनियन अध्यक्ष ओमप्रकाश सक्तेल, उमेश सोनखरे सहित समस्त पदाधिकारियों नें निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनुकम्पा में नियुक्त कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed