9 दिवसीय अखंड रामचरितमानस मानस पाठ का बुधवार को हर्षउल्लास के साथ बेदिका, हवन पूजन ,कन्या भोजन व विशाल भंडारे के साथ समापन
9 दिवसीय अखंड रामचरितमानस मानस पाठ का बुधवार को हर्षउल्लास के साथ बेदिका, हवन पूजन ,कन्या भोजन व विशाल भंडारे के साथ समापन
कटनी ॥ रीठी के ग्राम भरतपुर में 9 दिवसीय चल रहे अखंड रामचरितमानस मानस पाठ का समापन कल बुधवार को हर्षउल्लास के साथ बेदिका, हवन पूजन ,कन्या भोजन व विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया उक्त धार्मिक आयोजन ,हनुमान जी की कृपा ,भरभरा आश्रम के सिद्ध संत श्री बनवारी दास जी के आशीर्वाद तथा ,संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर के पंडा सरमन लाल पटेल के मार्गदर्शन से सम्पन्न कराया गया जिसमें भरतपुर के रामायण मंडल सहित ग्राम व आसपास के श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यकृम बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही ग्राम सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया,9 दिवसीय धार्मिक आयोजन के समापन पर भरतपुर रामायण मंडल सहित ग्राम जनो ने सभी जनो के धार्मिक आयोजन पर किये सहयोग का आभार व्यक्त किया ,अंत मे जलविहार कार्यकृम कर कार्यकृम का समापन किया गया॥