महंगाई विरोधी में निकाली गई संघर्ष यात्रा, 15 विधानसभा एवं SDM कार्यालय में सौंपा जाएगा ज्ञापन कटनी में सौंपा गया ज्ञापन
महंगाई विरोधी में निकाली गई संघर्ष यात्रा, 15 विधानसभा एवं SDM कार्यालय में सौंपा जाएगा ज्ञापन कटनी में सौंपा गया ज्ञापन
कटनी ॥ जिस तरीके से लगातार पेट्रोल डीजल एवं गैस की मूल्य बढ़ रहे हैं उसका विरोध मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है उसी क्रम में महंगाई विरोधी संघर्ष यात्रा साइकिल से निकाली जा रही है यह यात्रा जबलपुर से 7 तारीख को निकाली गई इस यात्रा का समापन लगभग 400 किलोमीटर तय करने के बाद सीधी में किया जाएगा इस दौरान रास्ते में 15 विधानसभा एवं SDM कार्यालय में एक ज्ञापन दिया जाएगा यह यात्रा आज दिनांक 8 जुलाई को कटनी पहुंची है ! जहाँ कचहरी चौराहा पर जिला काँग्रेस , युवा कांग्रेस , सेवादल , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, NSUI इंटक कांग्रेस, के नेतृत्व में आज जिला प्रभागीय न्यायाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया !