मुरवारा से राहुल पर दांव लगा सकती है कांग्रेस 

0
कटनी। प्रदेश में राजनीति में एक बार फिर नए सिरे से उथल-पुथल मच सकती है। सत्ताधारी दल भाजपा में भी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कुछ ऐसी ही तैयारी हो रही है। दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद भाजपा और कांग्रेस में जारी है। युवा और नए प्रत्याशियों पर दोनों दलों की नजर है। कांग्रेस ने इसका सामान्य फार्मूला भी तय कर लिया है। वह युवा कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित नामों में से प्रत्याशी चयन का महत्वपूर्ण आधार बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो में सक्रियता को बनाएगी।
युवाओं पर दांव लगाने की तैयारी
भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनावी तैयारी में जुटे हैं। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह नए चेहरों को आगे किया था, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी युवाओं पर दांव लगाने की तैयारी है। प्रत्याशी चयन के लिए युवा कांग्रेस द्वारा भी संगठन को नाम प्रस्तावित किए जाएंगे। संगठन भी उन्हीं दावेदारों का नाम प्रदेश कांग्रेस को प्रत्याशी के दावेदार के रूप में आगे बढ़ाएगा जो अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर युवाओं को जोड़ेंगे। विधानसभा 93 मुरवारा से राहुल होतवानी का नाम युवा नेताओं में सामने आया है, राहुल के उद्योगपति होने के चलते व्यापारी वर्ग में अच्छी पकड़ तो है ही, साथ ही युवा होने के चलते युवाओं में भी अच्छी पैठ है, चर्चा है कि बीते माहों में मुरवारा क्षेत्र के लिए युवा संगठन ने राहुल का नाम प्रस्तावित किया था, जिसके बाद से लगातार राहुल का दौरा राजधानी हो रहा है, इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि मुरवारा से इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस राहुल होतवानी जैसे युवा और नये चेहरे पर दांव लगा सकती है।
सर्वे में सबसे आगे राहुल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा बीते माहों में लगभग विधानसभा का सर्वे करवाया गया है, मुरवारा विधानसभा से जो कमल नाथ के पास फीडबैक पहुंचा है, उसमें दमदार प्रत्याशी के रूप में राहुल होतवानी पहले पायदन पर चल रहे हैं, प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने बीते माहों में बताया था कि वर्तमान में हमारा पूरा ध्यान बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो पर है। जो भी चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं, उन्हें इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह दावेदार के तौर पर उनका नाम आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण आधार होगा। इस दौरान भी राहुल होतवानी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर मुरावारा क्षेत्र से अपनी टिकट की दावेदारी मजबूत की थी।
भाजपा भी युवाओं को दे रही है बढ़ावा
वहीं, भाजपा भी युवाओं को बढ़ावा दे रही है, पार्टी के मंडल, जिला, प्रदेश और केंद्रीय संगठन में युवाओं को अधिक पद दिए गए हैं। आगामी माहों मे होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की भावना और जनता की अपेक्षा के आधार पर प्रत्याशी चयन किया जा रहा है, बीते दिनों भाजपा ने प्रत्याशियों  की लिस्ट जारी की, जिसमें युवाओं और नये चेहरों को प्राथमिकता दी है, इसकी बड़ी और तार्किक वजह यह भी है कि प्रदेश के कुल करीब पांच करोड़ 38 लाख में से आधे से अधिक करीब दो करोड़ 82 लाख मतदाता 18 से 39 वर्ष आयु समूह के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed