काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कोतवाली मे बीजेपी नेता की दी शिकायत
शहडोल। जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कोतवाली थाना मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि, कुछ कथित लोगों द्वारा मेरी छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया मे मनगढ़ंत व झूँठे आरोप डाले जा रहे है।
श्री गुप्ता ने बताया कि मै काँग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष हूँ एवं मेरे परिवार की समाज मे बहुत अच्छी छवि व मान सम्मान है, जिसे धूमिल करने के उद्देश्य से झूँठे,मनगढ़ंत,तुक्ष व आधारहीन आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से डाला गया है, जिससे मुझे मानसिक पीड़ा पहुँच रही है एवं मेरे मान संम्मान व प्रतिष्ठा मे छति पहुँची है।
इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाई करने की कृपा करें।