जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत पर कांग्रेस का हमला तेज, कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

0

जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत पर कांग्रेस का हमला तेज, कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
कटनी।। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप पीने से 21 मासूम बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस का हमला तेज हो गया है। इसी कड़ी में जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कटनी के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम बिलहरी में कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।
कैंडल मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार पर “लापरवाही बरतने” का आरोप लगाया।
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह ने कहा कि यह ह्रदयविदारक घटना प्रदेश की सरकार की घोर विफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा— “लोगों के घरों के चिराग बुझ गए, सपने टूट गए, लेकिन भाजपा सरकार की ओर से न तो कोई संवेदना जताई गई और न ही जिम्मेदारी तय की गई। प्रदेश में न शासन दिखता है, न प्रशासन।”
कांग्रेस ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। कैंडल मार्च में सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, चिंतामणि तिवारी, महेश पटेल, चाऊस ख़ान, अखंड प्रताप सिंह, नंदकिशोर यादव, लक्ष्मण सिंह, जगदीश पटेल, शिवचरण चक्रवर्ती, मनोज नायक, सिब्बी चौधरी, अतुल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed