इंदौर जल त्रासदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला:-उठी जवाबदेही की हुंकार,यह हादसा नहीं—अपराध इंदिरा ज्योति समारोह बना जनआक्रोश का मंच सरकार के खिलाफ तीखा तेवर
इंदौर जल त्रासदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला:-उठी जवाबदेही की हुंकार,यह हादसा नहीं—अपराध
इंदिरा ज्योति समारोह बना जनआक्रोश का मंच
सरकार के खिलाफ तीखा तेवर
कटनी में आयोजित इंदिरा ज्योति समारोह केवल एक स्मृति कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनहित, जनसंघर्ष और जनआवाज़ का सशक्त मंच बनकर उभरा। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बना दिया।
कटनी।। इंदिरा ज्योति समारोह के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक गरिमामयी एवं जनहित से जुड़ा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को विशेष राजनीतिक और वैचारिक गरिमा प्राप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, मुख्य समन्वयक शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय समन्वयक भास्कर राव रोकड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। इंदौर में दूषित पेयजल के कारण 20 निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर नेताओं ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता का परिणाम बताया।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट मांग की कि इस गंभीर मामले में दोषियों के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए, पीड़ित परिवारों को सम्मानजनक मुआवजा प्रदान किया जाए तथा पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के विचारों, संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, कमजोर, वंचित और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। इंदिरा गांधी के आदर्श आज भी कांग्रेस की नीति, नीयत और निर्णयों का आधार हैं।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला सहित वीरेंद्र द्विवेदी, हरिशंकर शुक्ल, रामनरेश त्रिपाठी, बी.एम. तिवारी, राकेश जैन कक्का, रजनी वर्मा, राजा जगवानी, शैलेन्द्र शुक्ला, राजेश जाटव, जितेंद्र गुप्ता, अजय जैसवानी, रंजीत सिंह, राकेश गुड्डू द्विवेदी, प्रेम बत्रा, मुकेश परोहा, सुशील जायसवाल, मुन्ना कुशवाहा, श्याम पाहुजा, अजय कोल, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, नारायण निषाद, बसंत द्विवेदी, शक्ति तिवारी, आदिता वर्मा, शोभा मंगलानी, सुमन सैनी, कल्पना पाठक, रूपा तिवारी, प्रमिला मरावी, दुर्गावती कोल, लता खरे, उर्मिला केवट, मंगल सिंह, रमेश मिश्रा, रामकांत दुबे, रमेश अहिरवार, श्याम यादव, विजय मंगल चौधरी, राहुल होतवानी, कैलाश कन्नौजिया, शरद पाल सिंह, मेवालाल पटेल, मथुरा प्रसाद, उदय सिंह, आकाश श्रीवास्तव, समर सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए यह संदेश दिया कि कांग्रेस जनसंघर्ष और जनसेवा के अपने मूल सिद्धांतों पर दृढ़ता से कायम है।