भारत-पाक फाइनल पर कांग्रेस नेता का विरोध,शेख़ आबिद बोले, शहीदों के खून से बड़ा कोई खेल नहीं
शहडोल।भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कांग्रेस नेता शेख़ आबिद ने ज़बरदस्त आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने अपने ख़ून से बायकॉट लिखकर इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की और देशवासियों से भी आग्रह किया कि किसी भी कीमत पर इस मुकाबले का समर्थन न करें।
शेख़ आबिद ने कहा कि जब पाकिस्तान हमारे वीर जवानों पर गोलियां बरसा रहा है और मातृभूमि को लहूलुहान कर रहा है, तो ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत का अपमान है। उनके मुताबिक, “पाकिस्तान से मैच खेलना मतलब शहीदों के खून से खिलवाड़ करना। यह केवल खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त है, रिश्ते निभाने का नहीं।