इंदौर की दर्दनाक घटना के विरोध में कटनी में कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास, सरकार से इस्तीफे की मांग
इंदौर की दर्दनाक घटना के विरोध में कटनी में कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास, सरकार से इस्तीफे की मांग
कटनी। इंदौर में मल-युक्त दूषित पानी पीने से निर्दोष नागरिकों की हुई दर्दनाक मौतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखा विरोध दर्ज कराया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में शहर में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपवास का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपवास कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इंदौर की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार की विफलता के कारण आम जनता को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसे सरकार और प्रभारी मंत्री की नैतिक विफलता बताते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की गई। कांग्रेसजनों ने दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों को पर्याप्त मुआवजा, दोषियों पर कठोर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस एवं स्थायी व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के नाम से संचालित मनरेगा योजना का नाम बदलने के प्रस्ताव का भी विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया, ऐसे में उनके नाम से जुड़ी योजना का नाम बदलना देश के मूल्यों और इतिहास का अपमान है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के जीवन, अधिकार और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करती रहेगी। यह उपवास केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सरकार की जवाबदेही तय करने की सशक्त पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छ पेयजल, जनसुरक्षा और जवाबदेह शासन को लेकर कांग्रेस का आंदोलन आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी राजेश चौबे, बी.एम. तिवारी, हरिशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, दिव्यांशु अंशु मिश्रा (प्रदेश सचिव), राजा जगवानी, सौम्या राधेलिया, राजेश जाटव, अजय जैसवानी, सुशील जायसवाल, राकेश गुड्डू द्विवेदी, जालिम यादव, श्याम पाहुजा, आफताब अहमद, शैलेन्द्र शुक्ला, गणेश राव, रविशंकर दुबे, कमल पांडे, संजय गुप्ता, माया चौधरी, आदिता वर्मा, हेमा शर्मा, मुमताज बानो, शशि यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, अजय कोल, विनीत जायसवाल, नारायण निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।