काँग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन एवं पुतला दहन

सत्ता के नशे मे चूर भाजपा के मंत्री जनता को भिखारी कह कर संबोधित कर रहे हैं, जो कि खुद अधिकारियों से रिश्वत की भीख लेते हैं- सुभाष
सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल- जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व मे,मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी बताये जाने की ओछी मानसिकता,घृणात्मक-निकृष्ट सोच और भाजपा सरकार की महिला, किसान, युवा और जनविरोधी नीतियों के विरोध में जिला काँग्रेस द्वारा जयस्तंभ चौक शहडोल में धरना प्रदर्शन के साथ ही मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया, साथ ही महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन मे कहा गया कि,जैसा आपको विदित है कि मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता को भिखारी निरूपित किया है, उन्होंने कहा कि जहां भी मंत्री पहुंचते है वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देते है, निश्चित रूप से श्री पटेल का उक्त कथन निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक है।
श्री पटेल के आम जनता को सार्वजनिक रूप से भिखारी निरूपित करने पर प्रदेश की जनता एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से घोर आपत्ति की गई है एवं जगह-जगह आम जनता द्वारा श्री पटेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा मंत्री मंडल से हटाने के संबंध में प्रदर्शन किये जा रहे है।
महामहिम लोकतंत्र में मंत्री बनने के पहले विधायक होना पड़ता है और विधायक बनने के लिए आम जनता के बीच में जाकर उनके हाथ पैर जोडकर उनसे वोट मांगा जाता है जो अपने आप में एक तरह से वोट की भीख मांगने वाला काम है। लेकिन जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जो चुनाव लड़ रहा है उसे अपमानित नहीं करती है, लेकिन खेद है कि मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से आम जनता को भिखारी कहे जाने पर कोई अफसोस व्यक्त नहीं किया है उल्टे हठधर्मिता दिखाते हुए कह रहे है कि उनका कथन एकदम सही है ।
अतः महामहिम आपसे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान्नीय श्री जीतू पटवारी जी एवं समस्त कांग्रेसजनों की ओर से निवेदन है कि प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल को आम जनता से सार्वजनिक रूप से भिखारी कहे जाने के संदर्भ में माफी मांगने के लिए निर्देशित किया जावे तथा उन्हें तत्काल मंत्री मंडल से हटाए जाने की कार्यवाही की जावे जो कि लोकतंत्र की रक्षा एवं प्रदेश की जनता के सम्मान एवं स्वाभिमान को बनाये रखने में महत्वपूर्ण होगा ।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता,प्रदेश सचिव अजय अवस्थी,नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष संध्या सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रीतेश द्विवेदी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आशीष तिवारी,जिला पंचायत सदस्य अभिषेक द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी, जिला कार्यालय प्रभारी शिव शंकर शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम नरेश तिवारी, पार्षद हीरालाल प्रजापति, नीरज सराफ, अतुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, विधान सभा प्रत्याशी नरेन्द्र मरावी, विधानसभा प्रत्याशी रामलखन सिंह, संजय पटेल, पार्षद ओमप्रकाश चौधरी, प्रीतमदास सोनी, नईम अहमद, जयकरण सिंह, दलप्रताप सिंह, राम सिंह, आनंद मोहन जयसवाल, विष्णु प्रताप सिंह, शोएब अंसारी,शुभम सोंधिया,आशीष द्विवेदी,गौरव मिश्रा, दीपांशु गुप्ता, आयुष सिंह, हर्षित सिंह,महेंद्र यादव, हिमांशु, शिवांशु, कृष्णा, सावन, कृतार्थ, कान्हा, अशरफ,अली, आशु, आयुष, ओम साहू आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।