जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा

0

गिरीश राठौड़

जिले भर से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए

अनूपपुर/जिला मुख्यालय अनूपपुर कांग्रेस विधायक पुष्पराजगढ़ फुनेंलाल सिंह मार्को , जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह,और भारतीय युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में साई मंदिर तिपान नदी किसान न्याय यात्रा’ निकाली गई। 

साई मंदिर से निकली किसान ट्रैक्टर यात्रा

काग्रेस के किसान न्याय ट्रैक्टर यात्रा 20 सितंबर दिन शुक्रवार को जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तिपान नदी स्थित साई मंदिर के पास एकत्रित हुए और वहां से लगभग 12 बजे किसान न्याय यात्रा में ट्रैक्टर रैली निकाली। जो मेंन रोड से तहसील कार्यालय ,इंदिरा तिराहा , स्मार्ट सिटी होते हुए बाईपास से कोतमा रोड कलेक्ट्रेट के लिए निकली इस रैली में जिला भर से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए । साथ ही कुछ नेता ज्ञापन देने वाले स्थल तक पैदल भी चले। किसान न्याय ट्रैक्टर इ कलेक्ट पहुंचने के पहले ही सूर्या होटल के पहले प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया था जहां पर अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत ने ज्ञापन लिया

ज्ञापन में रही मांगे 

ज्ञापन देने से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने पड़ा उन्होंने बताया कि किसानों के सोयाबीन के दाम ₹6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं।किसानों की सोयाबीन की फसल पर 40 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी रखी जाए। इसी के साथ गेहूं के समर्थन मूल्य को ₹2 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल एवं धान के मूल्य को ₹3 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग रखी है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक पुष्पराजगढ़ फुनेंलाल सिंह मार्को , जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, नया यात्रा प्रभारी अनूपपुर गुरमीत सिंह मांगू,और भारतीय युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में जिले भर से आए कांग्रेस एवं भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed