कांग्रेस मनाएगी महान शहीद हेमू कालानी की जयंती

उमरिया। कांग्रेस द्वारा देश के महान सपूत हेमू कालानी जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर कल 21 जनवरी को प्रात: 9 बजे नगर के सगरा चौराहे पर स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला, ब्लाक सहित समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से साथियों सहित उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
*********