बढ़ती महंगाई के विरोध में 20 को कांग्रेस निकालेगी विशाल पदयात्रा

0

शहडोल। किसान विरोधी तीनों काले कानून एवं देश में बेतहाशा महंगाई के विरोध में 20 फरवरी को कांग्रेस द्वारा गोहपारू ब्लॉक मुख्यालय से संभागीय मुख्यालय शहडोल तक पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी कांग्रेस जनों के अलावा जिले के किसान व्यापारी तथा गणमान्य नागरिको से भी शामिल होने की अपील जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने की है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने बताया है कि तीनों कानून काले कानून जो किसानों के विरोध केंद्र कि मोदी सरकार लेकर आई है। जिसे लेकर लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं सरकार से मांग कर रहे हैं कि तीनों काले कानून वापस ले, लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस आंदोलन में अभी तक हमारे अपने देश के कई किसान शहीद हो चुके हैं। किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी ना जाने क्या-क्या बोला गया। इसके बाद भी किसान पूरे दमखम के धरने पर साथ बैठे हुए हैं। उनकी मांग है केंद्र की मोदी सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस ले।
निकाली जायेगी पदयात्रा
किसानों के इन्हीं मांगों पर समर्थन करते हुए कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि गोहपारू से शहडोल संभागीय मुख्यालय के न्यू गांधी चौक तक 20 फरवरी को दिन के 11 बजे विशाल पदयात्रा मोदी सरकार के विरोध में निकाली जाएगी, जिसमें काले कानूनों को वापस लेने के अलावा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की भी मांग की जाएगी। गोहपारू से निकलने वाली पदयात्रा असवारी, दियापीपर होते हुये करीब 12 बजे छतवाई पहुंचेगी, तथा 1 बजे संभाग मुख्यालय के न्यू गांधी चौक पहुंचेगी, जहां गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विशाल पदयात्रा का समापन होगा।
हर वर्ग परेशान
आज बढ़ती महंगाई के कारण हमारा किसान देश का आम आदमी व्यापारी हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का बजट बिगड़ गया है, घर चलाने में दो वक्त की रोटी जुटाने में लोगों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। लेकिन सत्ता पर काबिज सरकार को शायद इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है जिसका विरोध अब कांग्रेस खुलकर करेगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि महंगाई के विरोध में शहडोल जिला भी 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।
इन्होंने की अपील
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधायक कमला सिंह, रामपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे, शिव कुमार नामदेव, जगदीश सराफ, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा ,महमूद अहमद ,यादवेंद्र पांडे, नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ सिंम्पी अग्रवाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम नेता प्रतिपक्ष इसाक खान सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सोंधिया, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिमोहन तिवारी, सेवादल के जिला जिलाध्यक्ष नोशेरमा खान, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, जिला कांग्रेस के महामंत्री ओमप्रकाश पांडे एडवोकेट, गोपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम धारी सिंह मार्को, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली, दिनेश अग्रवाल, खिरोधर सोधिया, काग्रेश नेता मनोज गुप्ता, सोधिया, आई टीसेल अध्यक्ष सबी खान बंटी, सुनील मिहानी सोनू, अनिल पटेल, हरिमोहन तिवारी, ओम प्रकाश पांडये,सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने 20 फरवरी को होने वाले प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान में अपना सहयोग प्रदान करें तथा किसानों के समर्थन में 20 फरवरी को गोहपारू से संभागीय मुख्यालय शहडोल तक निकलने वाली पदयात्रा में भी अपना सहयोग दें, यह सभी कार्यक्रमों में समस्त कांग्रेस जनों से शामिल होने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed