वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न
वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न
कटनी। लोकतंत्र की रक्षा और जनहित की आवाज़ को और बुलंद करने के उद्देश्य से वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक राष्ट्रीय सह सचिव एवं मध्यप्रदेश सह प्रभारी रणविजय सिंह लोचव के निर्देशानुसार एवं उनकी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहर अमित शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र सौरभ सिंह ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर कहा कि संविधान की रक्षा एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए यह हस्ताक्षर अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा और जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
कांग्रेसजनों का कहना था कि यह अभियान केवल विरोध नहीं बल्कि जनहित की आवाज़ है, जिसे पूरे प्रदेश में एक मजबूत आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।