वन विभाग के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, आदिवासियों पर दर्ज कथित फर्जी एफआईआर वापसी की मांग

(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। आदिवासी समाज के ऊपर वन विभाग द्वारा की गई कथित सख्त कार्रवाई को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेंलाल सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष इंजी. विजय कोल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील मानपुर में एसडीओ कार्यालय पनपथा का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने इस ज्ञापन में आदिवासी परिवारों के खिलाफ दर्ज कथित फर्जी एफआईआर को तुरंत निरस्त करने की मांग की। नेताओं का कहना था कि गरीब आदिवासियों को बेवजह अपराधी बनाया जा रहा है, जबकि वे अपनी आजीविका के लिए जंगल से परंपरागत संसाधन एकत्र कर रहे थे।
28 अगस्त की कार्रवाई का विरोध
गौरतलब है कि 28 अगस्त को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के मझौली बीट में तीन अलग-अलग स्थानोंकक्ष क्रमांक आरएफ 403, 399 और 404 से 12 ग्रामीणों पर कार्रवाई की गई थी।इन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने जंगल में अवैध प्रवेश किया, पिहरी उखाड़ी और वन्यप्राणियों का पीछा किया। इस मामले में एसडीओ पनपथा भूरा गायकवाड़ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को वन विभाग का दमनकारी कदम बताते हुए कहा कि यह आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों का हनन है। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि यदि प्रशासन ने एफआईआर वापस नहीं ली, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं का विशाल जमावड़ा
आज हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल जमावड़ा देखने को मिला। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आदिवासियों की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं और हर स्तर पर न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा प्रसाद गौतम, ओंकार सिंह बबलू, वीरेंद्र सिंह सेंगर, मनोज सिंह, रामगोपाल दहिया, ज्ञान प्रकाश पटेल, रोशनी सिंह, अंजू सिंह, मिथिलेश राय, तिलकराज सिंह, उमाशंकर पटेल, जगजहिर सिंह, विजय गौतम, शिशुपाल यादव, विजय द्विवेदी, पंकज चतुर्वेदी, रामनरेश सिंह, रामायण तिवारी, लाल भवानी सिंह, अयोध्या प्रजापति, भोला पटेल, रवि सेन, अमित श्रीवास्तव, ऋतिक पयासी, अंबुज सिंह, पंकज गौतम, गया पटेल, पी.डी. प्रभाकर, सीताराम चौधरी समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।