सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य चल रहा कछुए की चाल,जिम्मेदार मौन

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। नगर परिषद के वार्ड नंबर 06 अंतर्गत सी एम राइज स्कूल भवन का निर्माण कछुए की चाल पर चल रहा है जो को विभाग द्वारा नियत समय सीमा पर पूर्ण होना तो क्या भवन का निर्माण चालू भी नही हो पाएगा जबकि देखा जाए तो मध्य प्रदेश के हर तहसील में आधुनिक एवम उच्च गुणवत्ता युक्त क्लास 1 से 12 तक के लिए एक सीएम राइज स्कूल का भवन हो ऐसा सपना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देखा था जिसे उन्होंने मानपुर में अपने जनदर्शन कार्यक्रम में मानपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की थी और कहा था की सीएम राइज स्कूल खोलने से मानपुर छेत्र के बच्चो के शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और कल ये बच्चे पढ़ कर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे पर  निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण में ठेकेदार सहित जिम्मेदार पीआईयू विभाग की घोर लापरवाही भवन निर्माण में दिखाई दे रही है सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा कार्यरत ठेकेदार को 24 महीनो में भवन निर्माण को पूरा करने का समय दिया गया था किंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य कछुए की चाल पर चल रहा  है जहा ठेकेदार  द्वारा अभी सिर्फ भवन की  बाउंड्री का काम चालू किया गया है जिसे देखकर लगता है की संपूर्ण भवन का निर्माण कार्य 5 वर्षो में भी पूर्ण नही होगा 22 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल के भवन को कैसे 24 महीनो में बना पाएंगे जबकि पीआईयू विभाग उक्त ठेकेदार को कछुए की चाल चलने में मौन समर्थन दे रहा है।
मिट्टी युक्त रेत व जंग लगी सरिया का हो रहा निर्माण में उपयोग
 निर्माणधीन बिल्डिंग में पिलर पर उपयोग में लाई जा रही सरिया जंग लगी हुई एवम मिट्टी युक्त रेत का उपयोग ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में किया जा रहा है उक्त बिल्डिंग किस विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा है कितनी लागत का है ठेकेदार कौन है कार्य चालू दिनांक पूर्ण दिनांक ऐसा कोई बोर्ड निर्माणधीन बिल्डिंग के आस पास नही लगा है
पीआईयू विभाग के एसडीओ पंकज गुप्ता के देख रेख में सीएम राइज भवन का निर्माण कार्य चल रहा है वही भवन से सटे मानपुर नगर परिषद की रहवासी खुशबू पति लाला प्रसाद गुप्ता ने बताया की मेरा आने जाने का रास्ता सीएम राइज स्कूल बनने से बंद हो गया है 4 दिन पहले एसडीओ पंकज गुप्ता व ठेकेदार राघवेंद्र सिंह मौके पर आए थे तो मैंने उनसे रास्ता के लिए बोला तो उनके द्वारा मेरे साथ गाली गलौज व मेरा पीएम आवास गिरवा देने की धमकी दी गई है व साइड में कार्यरत लेवरो से मारपीट कराने लगे तब मैं 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई फिर वो दोनो वहा से चले गए 100 नंबर भी चली गई मैं अपना परिवार लेकर अकेले यहां पास रहती हूं मुझे रात दिन इन बड़े लोगो से डर बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *