दूषित पानी से गोवंशों की मौत, बछड़े के सामने दम तोड़ती गाय का वीडियो वायरल

0
शहडोल। जिले से सामने आया एक संवेदनशील और झकझोर देने वाला मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एस ई सी एल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओपन कास्ट माइंस  परिसर का बताया जा रहा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय अपने बछड़े के सामने अचानक अस्वस्थ होकर गिर जाती है और कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो जाती है। पास खड़ा बछड़ा मां के आसपास घूमता दिखाई देता है, जिसने इस घटना को और भी भावुक बना दिया है।
स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों के अनुसार, खदान परिसर में लंबे समय से दूषित और केमिकल युक्त पानी जमा है। आसपास विचरण करने वाले गोवंशों के लिए यही पानी पीने का एकमात्र स्रोत बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पानी के सेवन के बाद 8 से अधिक गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जताई गंभीर चिंता
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और गौ रक्षक राम दुबे का कहना है कि अमलाई खदान क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि खदान में भरे दूषित पानी की न तो घेराबंदी की गई और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए, जिससे मूक पशु अनजाने में उस पानी को पीने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों और पशु प्रेमियों का कहना है कि यह घटना केवल एक पशु की मौत तक सीमित नहीं है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय सुरक्षा और निगरानी की कमी को उजागर करती है। लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए और खदान क्षेत्रों में पशुओं की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।

चेतावनी बनती यह घटना
यह मामला शहडोल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी माना जा रहा है। यदि समय रहते खदानों और औद्योगिक परिसरों में दूषित जल स्रोतों को सुरक्षित नहीं किया गया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed