यहां जारी है विघुत पोल तोडऩे और तार काटने का खेंल

0

Shri Sitaram patel

थमने का नाम नही ले रही संविदा लाइन सहायक की करतूत, वर्षो से अमरकंटक में ही पदस्थ है प्रेमलाल प्रजापति 
विघुत विभाग में भर्रेशाही रूकने का नाम नही ले रहा है, खाय बात तौर पर अमरकंटक में पदस्थ संविदा लाईन सहायक के कारनामे बार-बार सामने आ रहे है, कही अवैध कनेक्शन तो कही विद्युत पोल टूटने पर पैसे लेकर रफा-दफा करने के साथ ही विद्युत तारो को काट कर बेचने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन कार्यवाही शून्य है।
अनूपपुर। विद्युत वितरण केन्द्र अमरकंटक में आए दिन कुछ न कुछ कारनामें होते ही रहते है, अभी मामला जैन मंदिर के पीछे अवैध कनेक्शन को वैध करने में पूरा आमला जुट गया था, अन्यत्र की पोल को दूसरे जगह लगा कर नियम से परे कार्य करने वालो को सजा की जगह पीठ थप-थपा लिया गया, वही सूत्रो के अनुसार दुर्घटना बस पोल टूटने के मामले में लेन-देन का कार्यवाही को निपटा दिया गया और टूटे हुए पोल व उनमें लगे तारो को बेच दिया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियो को इसकी जानकारी नही है।
बिना सूचना लगाया था पोल
अमरकंटक में जैन धर्मशाला के पीछे बने दर्जन भर घरो को कनेक्शन देने केक लिए एक पोल लगाया गया था, इसकी जानकारी न तो विभाग को थी और न ही कोई दस्तावेज तैयार किए गए थे, लेकिन कमीशन के फेर में अवैध गतिविधियो को वैध करते हुए उच्चाधिकारी ने संविदा लाईन सहायक प्रेमलाल प्रजापति को संरक्षण प्रदान कर दी।
बस स्टैंड के पास कारनामा
कई वर्षो से अमरकंटक मे पदस्थ संविदा लाईन सहायक प्रेमलाल प्रजापति के द्वारा लाकडाऊन के दौरान पंकज पान पैलेस के सामने लगे विद्युत पोल को तोडवा दिया गया था, जिसकी सूचना न तो कार्यालय में दी थी और न ही उच्चाधिकारियो को इसकी जानकारी थी, लेकिन जुगाड़ के फेर में प्रेमलाल के सारे कारनामें और गुनाह को माफ कर दिया जाता है।
छ: माह पहले की थी सेटिंग
अगस्त 2020 में अमरकंटक के बराती रोड स्थित एक पोल को टेक्ट्रर के द्वारा टक्कर मार दी थी, जिसमें पोल टूट गया था, इसकी जानकारी जब संविदा लाईन सहायक प्रेमलाल को लगी तो टेक्ट्रर मालिक के साथ स्पयो के लेन-देन कर मामले को रफा-दफा कर दिया था, जमीन पर टूटे पड़े पोल को भी प्रेमलाल के द्वारा बेच दिया गया। इतना कुछ होने के बाद भी न तो विभाग को जानकारी है और न ही उच्चाधिकारीयों को प्रेमलाला के कार्यो से कोई लेना-देना हैै।
कौन बचा रहा प्रेमलाल को?
वर्षो से विभिन्न कार्यो को लेकर विवादित हो चुके संविदा लाईन सहायक प्रेमलाल प्रजापति अब भी नियम के विपरीत कार्य को अंजाम दे रहे है, मेडियारास में विद्युत चोरी मामले में फसने के बाद मामले को दबा दिया गया, अमरकंटक में अवैध पोल गाडने और कनेक्शन देने के मामले को भी वैध कर दिया गया, इनके पीछे किसका हाथ हैै और प्रेमलाल को क्यों संरक्षण प्रदान कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed