संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से लड़खड़ाई व्यवस्था, दोपहर बाद शुरू हो पाया वैक्सीनेशन का कार्य

0

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से लड़खड़ाई व्यवस्था, दोपहर बाद शुरू हो पाया वैक्सीनेशन का कार्य


रीठी/कटनी।। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल सहित वैक्सीनेशन कार्य की व्यवस्थाऐ लड़खड़ा गई हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के एकसाथ हड़ताल में चले जाने से गुरूवार को रीठी के वैक्सीनेशन सेंटर में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। बताया गया कि कटनी जिला मुख्यालय से जब प्रभारी बीएमओ बबीता सिंह रीठी पहुंची तब जाकर दोपहर करीब 12 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो पाया। वैक्शीनेशन देर से शुरू होने के कारण सेंटर में लोगों का जमावड़ा भी लगा रहा, जहां सोसल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां भी उड़ती रहीं।

रीठी अस्पताल के 24 संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

समूचे प्रदेश के साथ-साथ रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पदस्थ 24 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विगत 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रीठी अस्पताल के एकसाथ 24 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से वैक्सीनेशन कार्य से लेकर अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे। गुरुवार को एकत्रित संविदा कर्मचारियों ने प्रभारी बीएमओ बबीता सिंह को पत्र सौंपकर बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार पिछले वर्ष से कोरोना महामारी में आधे वेतन पर अपनी जान हथेली पर रखकर विपरीत परिस्थितियों में भी 24 घंटे लगातार आर आर टी एवं एम एम यू आई कोविड केयर सेंटर में आईसीयू एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मेहनत पर पानी फेरा जा रहा है। संविदा कर्मियों ने 5 जून 2018 की नीति के अनुसार नियमित कर्मचारी के वेतनमान का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान की फाइल वित्त विभाग से स्वीकृत कराकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से तत्काल आदेश प्रदान करने की भी मांग की है।

औपचारिक रूप से झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों द्वारा गुरुवार को रीठी अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि विरोध प्रदर्शन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों द्वारा अस्पताल परिसर में लगाई गई झाड़ू महज औपचारिकता रही। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मैडम के कंधे से बैग भी नहीं उतरा और सफाई हो गई वहीं एक झाड़ू को दो-दो कर्मचारी पकड़ कर औपचारिकता निभा रहे हैं। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मि शशिकांत साहू, निकेश कंदेले, जागेश्वर राज, रमजान खान, रिंकू कश्यप, राघवेन्द्र त्रिपाठी, रीना मेरीदास, ऋतु पाल, लक्ष्मी मिश्रा, अंजना सिंह, अभिलाषा अवस्थी, नितेश अग्रवाल सहित सभी 24 संविदा कर्मि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed