दुर्घटनाग्रस्त राजभजन की ईलाज के लिए ठेकेदार एमडी खान बने सहारा

0

दुर्घटनाग्रस्त राजभजन की ईलाज के लिए ठेकेदार एमडी खान बने सहारा
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में कार्यरत श्रमिक रामभजन चौरसिया का विगत माह कार्य के दौरान दुर्घटना हो गया था, जिसकी सूचना ताप विद्युत केन्द्र के अधिकारियों ने ठेकेदार एमडी खान को दी, जिसके बाद ठेकेदार ने ईलाज हेतु बुढार स्थित जैन चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीडित का प्राथमिक उपचार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरसी जैन द्वारा किया गया। जहां ठेकेदार ने तत्काल चार हजार रूपए की मदद कर विधिवत उपचार की सुविधा प्रदान की। लेकिन गंभीर चोट के करण उन्हे बिलासपुर रेफर किया गया तो ठेकेदार एमडी खान यहां भी नही रूके और किराये की चार पहिया वाहन तथा ईलाज की 15 हजार रूपए की राशि ऑनलाईन ट्रांसफर करते हुए पीडित की मदद के लिए तत्पर रहे। बिलासपुर में ईलाज के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए उन्होने पीडित की हाल चाल जानने के लिए परिवारजनों से संपर्क बनाये रखे और उन्होने एक बार फिर 3 हजार रूपए उनके खाते में ट्रांसफर कर मदद पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया। ठेकेदार एमडी खान के द्वारा लगभग 23 हजार रूपए की राशि पीडित को भेजकर बेहतर उपचार के लिए मदद की। इनके इस प्रयास को श्रमिकजनो तथा क्षेत्रीय मजदूर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed