ेेरेडियो स्टेशन, दूरदर्शन एवं रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण में योगदान

शहडोल। 21 नवम्बर 1959 को शहडोल नगर के सभ्रांत परिवार स्व. रमेश चन्द्र कटारे के घर में जन्मे और एमकॉम एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद व्यवसाय के साथ-साथ राजनीति एंव सामाजिक कार्यो में रूचि रखने वाले राकेश कटारे का शहडोल में दूरदर्शन केन्द्र, रेडियो स्टेशन की स्थापना एवं रेलवेअण्डर ब्रिज के निमार्ण में विशेष योगदान है। वर्ष 1985-86 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी बांधवगढ़ आए थे तब श्री कटारे अविभाजित शहडोल जिले के युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहे। बांधवगढ़ में राजीव गांधी को एक ज्ञापन सौंपकर श्री कटारे ने मांग की थी कि शहडोल में दूरदर्शन केन्द्र एवं रेडियो स्टेशन की स्थापना की जाए तथा पुरानी बस्ती रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण जाए, राजीव गांधी ने तत्काल तीनों मांगों को स्वीकृ ति दे दी थी तथा मध्यप्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को आगे की क ार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। अर्जुन सिंह ने भोपाल में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों के साथ श्री कटारे को आमंत्रित किया था।
अन्य उपलब्धियां
नवम्बर 1983 में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बनें तब शहडोल में उमरियां एवं अनूपपुर भी शामिल था, लगभग 6 वर्ष तक वे अध्यक्ष रहे, फिर युवक कांग्रेस के प्रदेश के महामंत्री 5 साल तक रहे। वर्ष 2002 में जिले कांग्रेस अध्यक्ष बनें और 11 वर्षों तक लगातार दायित्व र्निवहन किय, वर्तमान में म.प्र. कांगे्रस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि हैं। वर्ष 1994 से 2004 तक 10 वर्ष नगर पालिका के निर्वचित पार्षद रहे। एक बार जिला योजना समिति के सदस्य नियुक्त हुए।
सामाजिक कार्याे में रूचि
सहज, सरल स्वभाव के धनी, मृदुभावी राकेश कटारे की सामाजिक कार्यो में रूचि है। वर्ष 1985 में म.प्र. स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन से संलग्र जिला स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन का गठन कर उस समय रक्तदान कर लोगों को नया जीवन प्रदान करते थे, जब शहडोल में ब्लड बैंक नहीं था, और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता नहीं थी। श्री कटारे ने 10-11 बार स्वयं रक्तदान किया, तथा संगठन के 350 सदस्यों से रक्तदान कराया। यह तब तक करते रहे जब तक शहडोल में ब्लड बैंक नहीं बन गया। वर्ष 2004-05 में ब्लड बैंक की स्थापना कांग्रेस शासन काल में हुई, तत्कालीन जिला प्रभारी मंत्री इंद्रजीत पटेल ने ब्लड बैंक का भवन का शिलान्यास किया था और भाजपा के सांसद ज्ञान सिंह ने 10 लाख रुपये सासंद मद से दिया था। श्री कटारे ने पचगांव रोड में स्थित श्मशान घाट स्वर्गधाम में एक शेड का निर्माण वर्ष 2000 में कराया था, इसके अलावा कलेक्टर टी.धर्माराव के कार्यकाल में श्री कटारे से जिला स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन के बैनर से महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार दो सालों तक कराते रहे।
जेल यात्राएं की
राकेश कटारे ने अब तक के जीवन में जनहित में दो बार जेल यात्राएं की है। पहली बार लालकृष्ण आडवानी की अमरकंटक की तरफ से आई रथ यात्रा का विरोध प्रदर्शन करते हुए शहडोल में गिरफ्तार होकर जेल भेजे गये और दूसरी बार रेल रोको आंदोलन में जेल गये।
युवा ज्योति पदयात्रा
राकेश कटारे ने वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा देश की एकता, अखण्डता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये शुरू की गई युवा ज्योति पदयात्रा का नेतृत्व अभिभाजित शहडोल जिले में 9 दिनों तक किया था, बाणसागर से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई थी और ब्योहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू, शहडोल, अनूपपुर होते हुए अमरकंटक पहुंची थी, जहां से पदयात्रा की मसाल को बिलासपुर वालों को सौंप दिया था। श्री कटारे इन दिनों जिला युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे।