अपराधों पर नियंत्रण, लगातार कार्यवाही, क्षेत्र में सर्चिंग, रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण और स्टेशन की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था मे हुआ सुधारा व्यापारियों ने किया GRP थाना प्रभारी का सम्मान
अपराधों पर नियंत्रण, लगातार कार्यवाही, क्षेत्र में सर्चिंग, रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण और स्टेशन की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था मे हुआ सुधारा
व्यापारियों ने किया GRP थाना प्रभारी का सम्मान
कटनी। जीआरपी थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा वाहने द्वारा जब से पदभार संभाला गया है। तब से लगातार अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों पर लगातार कार्यवाही,लगातार अपने क्षेत्र की सर्चिंग, रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण और स्टेशन की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को भी लगातार सुधारा जा रहा है। श्रीमती अरुणा वाहने के इस तरह की कार्यप्रणाली की कटनी व्यापारी संघ ने प्रशंसा किया है और इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर जीआरपी थाना कटनी में स्टेशन रोड़ व्यापारी संघ द्वारा श्रीमती अरुणा वाहने का सम्मान किया गया है। व्यापारी ने कहा कि पुर्व और वर्तमान में रेलवे स्टेशन के आजू-बाजू के क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से बहुत ज्यादा माहौल बदल चुका है। अधिकतर यह क्षेत्र अवस्थित यातायात व्यवस्था और मादक पदार्थों के सेवन के लिए चर्चित था। हालांकि जीआरपी थाना प्रभारी मेडम को आने से जो सुधार हुआ है वह बहुत प्रशंसनीय है।