रामलीला मंचन के दौरान विवाद, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या,बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांटी की घटना

रामलीला मंचन के दौरान विवाद, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या,बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांटी की घटना
कटनी ॥ बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांटी में रामलीला मंचन के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है। दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ और दूसरे पक्ष ने एक युवक को रामलीला मंचन के दौरान ही चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। यह घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कांटी में कुछ दिनों से रामलीला का मंचन चल रहा है। इस दौरान राजेंद्र राठौर (23) पिता जगपति सिंह रामलीला में पात्र बनते हैं। सोमवार की शाम कुछ युवकों से किसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ। वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने राजेंद्र राठौर पर चाकुओं से हमला कर दिया। पड़वई निवासी मृतक के पिता जगपति ने बताया कि शाम को 7 बजे रामलीला चालू कर रहे थे। इस दौरान पुत्र माइक लगा रहा था, तभी एक चौधरी युवक कई युवकों के साथ पहुंचा और छुरा मारकर भाग निकले। पिता तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही बदमाशों ने राजेंद्र पर चाकुओं से दनादन हमला करना शुरू किया और वह चीखने लगा तो ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देखते युवक ने दम तोड़ दिया और बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनिल यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कराई।