जागरण की भूमि में धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं — ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ ने जिल्दा के ऐतिहासिक स्थल से दिया सशक्त राष्ट्र संदेश

0

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरण का प्रभावशाली प्रतीक बनी। यात्रा का शुभारंभ पेंड्रा स्थित दुर्गा चौक से हुआ, जहाँ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

 

यात्रा का नेतृत्व यात्रा प्रमुख जनार्दन श्रीवास, यात्रा प्रभारी संदीप जैन एवं सह-प्रभारी श्रीकांत ताम्रकार ने किया। यह यात्रा पेंड्रा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होती हुई नेताजी से जुड़े ऐतिहासिक ग्राम जिल्दा पहुँची, जहाँ 23 जनवरी को इसका भव्य समापन हुआ। पूरे मार्ग में ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा, तिरंगा लहराकर स्वागत एवं राष्ट्रभक्ति नारों से वातावरण ओतप्रोत रहा।

 

यात्रा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री हर्ष छाबरिया ने कहा कि यह क्षेत्र जागरण की भूमि है और यहाँ धर्मांतरण जैसी किसी भी कुरीति को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ समाज को सजग करने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने और युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने का अभियान है।

 

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधानसभा के विधायक श्री प्रणव मरपच्ची उपस्थित रहे। साथ ही स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, महंत धनेश पुरी महाराज (हरिद्वार), बाल विदुषी विजय उर्मिला जी एवं निशीकृष्ण पांडे जी, समीरा पैकरा , राजा उपेन्द्रबहादुर सिंह, राकेश चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव, जिला महामंत्री किशन सिंह ठाकुर, एवं कुबेर सराठे,रामजी श्रीवास, पवन पैकरा , राजेश नंदिनी आर्मो, छोटेलाल सोनी, शंकर चक्रधारी, लूशन राठौर विशेष रूप से मंचासीन रहे।

 

समापन मंच पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके “त्याग, अनुशासन और राष्ट्र सर्वोपरि” के विचारों को स्मरण किया गया।

 

कार्यक्रम का मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रकाश साहू द्वारा किया गया।

 

यात्रा में प्रमुख रूप से सरोज पवार (जिला उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), निखिल परिहार (जिला सह मंत्री), सागर पटेल (जिला संयोजक, बजरंग दल), प्रिया त्रिवेदी (मातृशक्ति जिला संयोजिका), विनय पांडे, शुभम गुप्ता, मोहिनी शंकर तिवारी, समय लाल मिश्रा, बाबूलाल पांडेय, नत्थू प्रसाद गुप्ता, अशोक जैन, अभय वर्मा, नवीन विश्वकर्मा, अनिल सोनवानी, बृजेश पूरी, शिवम साहू, रश्मि सिंह, रुक्मणि तिवारी, ऊषा गुप्ता, अनीता मांझी, कुसुम गौतम, मोनिका, दिशा मानिकपुरी, राधेश्याम, छोटेलाल सोनी, प्रदीप कुमार, सौरभ वासुदेव, पूरन यादव, राहुल साहू, प्रहलाद साहू, आदित्य, गोविन्द, भूमेश आकाश नरेंद्र, बोधन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।

इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद सहित अन्य सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 

‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ ने जिले में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरण की नई लहर स्थापित की तथा नेताजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed