तेवरी के भुट्टा व्यापारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुकान नहीं लगानें की दी गई समझाइश दुकानों के किनारे सडक में बड़ी संख्या में खडे होने वाले वाहनों के दुघर्टना की वजह बनने की संभावना के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचा राजस्व व पुलिस अमला

0

तेवरी के भुट्टा व्यापारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुकान नहीं लगानें की दी गई समझाइश
दुकानों के किनारे सडक में बड़ी संख्या में खडे होने वाले वाहनों के दुघर्टना की वजह बनने की संभावना के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचा राजस्व व पुलिस अमला
कटनी।। राष्ट्रीय राजमार्ग के तेवरी ग्राम में सडक के किनारे बड़ी संख्या में मक्का भुट्टा बेचने वालों के लगाये जा रहे दुकानों और यहां खड़े होने वाले वाहनों की बड़ी संख्या की वजह से संभावित दुघर्टना के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को राजस्व और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल व्यापारियों को समझाईश देने पहुंचा।
कलेक्टर ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को भेजकर व्यापारियों को सलाह देने का निर्देश दिया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति या संभावित दुघर्टना को रोका जा सके। सड़क के किनारे हादसा होने की स्थिति पर भुट्टा व्यापारी और भुट्टा खाने के शौकीन क्रेता भी इसकी चपेट मे आ सकते हैं। इसलिए सावधानी व सर्तकता बेहद जरूरी है। स्लीमनाबाद क्षेत्र के तेवरी ग्राम मे मुख्य राजमार्ग के दोनों तटों पर भुट्टे की दुकान लगानें वाले विक्रेताओं और व्यापारियों को एस.डी.एम बहोरीबंद राकेश चौरसिया के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने संभावित दुघर्टना के मद्देनजर भुट्टा दुकानदारों को सड़क के किनारे और सड़क से सटाकर दुकान लगाने के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए समझाइश दी कि सभी भुट्टा विक्रेता एन एच अथारिटी द्वारा सड़क के किनारे की अधिग्रहित भू-क्षेत्र को छोड़कर दुकान लगाये। तहसीलदार सारिका रावत ने बताया कि सोमवार को 50-60 भुट्टा विक्रेताओं को बताया गया कि आपकी दुकानों से भुट्टा खरीदने के लिए यहां से गुजरने वाले फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन चालक भी ठहरते है, और देखा गया है कि प्रायः वाहनों की पार्किंग वे सड़क में ही कर देते है ,जिससे कि सड़क दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। व्यापारियों को समझाइश देने वाले दल में नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया और नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव सहित राजस्व और पुलिस बल का अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed