कोरोना संकट में धैर्य एवं संयम बनाकर करें: मुख्यमंत्री

0

उमरिया। कोरोना संक्रमण का संकट विश्वव्यापी समस्यां है। संकट की इस घड़ी का हम सबको मिलकर चुनौती के साथ सामना करना है। धैर्य एवं संयम बनाकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूपा से संचालित करना है। पीडि़त लोगों की सेवा करना हमारी संस्कृति रही है। जिला प्रशासन जिला आपदा प्रबध्ंान समिति, वालेन्टियर्स, समाजसेवी, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, स्वयं सेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन मिलकर कार्य करे। जनता को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे हेतु सात दिन तक घर से बाहर नही निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करे। इस आशय के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन को दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी सात दिनों में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जनता स्वयं कोरोना कफर््यू का पालन करें । अनावश्यक आवाजाही नही करें, इस दौरान गेहूं का उपार्जन जारी रहेगा। उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्रों में वही किसान आए जिन्हें एस एम एस भेजा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायत सरपंच तथा नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि कोरोना कफर््यू का पालन करने हेतु आम जनता को प्रेरित करें । मास्क नही पहनना सामाजिक अपराध है। इस अपराध से बचने के लिए सभी लोग मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। भीड़ भाड़ वाली जगहों में नही जाए तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed