कोरोना की मार छात्रों पर

बिलासपुर।कोरोना महामारी संकट के बीच एक और बुरी खबर है। बिलासपुर के 20 फीसद बच्चे 10वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा फीस जमा नहीं कर सके हैं। 12वीं कक्षा में यह आंकड़ा 15 फीसद तक है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर ने कम आवेदन जमा होने की स्थिति में आंकड़े जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर की प्राचार्य सविता तिवारी ने कहा कि जिन बच्चों ने शुल्क जमा न कर पाने कि स्थिति मे शिक्षक उनके घर भी गए। बच्चे घर में नहीं मिले। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोनी की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने कहा कि आर्थिक संकट के कारण बच्चे शुल्क जमा नहीं कर सके।बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शाला परिवार ने शत प्रतिशत बच्चों की फीस जमा कर दी है। अब देखना है कि परीक्षा देने कितने बच्चे पहुंचते हैं। शिक्षको का कहना है कि पहली बार इस तरह की स्थिति सामने आई है।