कोरोना कहर: 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव

(Anil Tiwari)
शहडोल। कोरोना वॉयरस का कहर जारी है, डीएसपी मुख्यालय की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट सहित अन्य की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजीटिव आई थी, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात 19 पुलिस कर्मियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिये गये थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम आई, जिसमें से 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।
19 में 8 आये पॉजीटिव
डीएसपी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उसके दूसरे दिन वरिष्ठ महिला अधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी, ठीक उसके अगले दिन एसडीएम की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात 19 में से 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पूरे महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
अधिकारी हुए क्वारंटीन
खबर है कि शनिवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सिविल सर्जन के अलावा पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही कुछ कर्मचारी भी क्वारंटीन हो गये हैं, मुख्यालय में भयावह रूप ले चुके कोरोना वॉयरस ने पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को अपनी चपेट में ले लिया है।