कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कोरोना वालेंटियर कर रहे पूरा प्रयास

0

कोरोना मरीजो की दवा किट बनाने में सहयोग से मरीजो को दवा पहुचाने में कर रहे सहयोग

अनूपपुर |माननीय मुख्यमंत्री जी की मांशनुसार कलेक्टर  के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कोरोना वालेंटियर के द्वारा कोविड़ टेस्ट में सहयोग, टिकाकरण हेतु प्रेरित करना ,टिकाकरण केंद्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना,रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दवा पहुचाने का कार्य, लाकड़ाऊन के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य,जागरूकता नारो का दीवाल लेखन ,आदि कार्य प्रमुखता से कर रहे है इसी कड़ी में कोरोना वालेंटियर रवि नापित व गौरव के द्वारा जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना मरीजों की मेडिसिन किट बनाने में सहयोग किया।

कोरोना वालेंटियर पार्वती वर्मा के द्वारा लगातार कई दिनों से अपनी सहयोगिजन प्रतिभा साहू के साथ रेलवे स्टेशन कोतमा में थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।कोरोना वालेंटियर गोपिका तिवारी द्वारा पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड के ग्राम अमदरीके ग्रामीणों को टिकाकरण हेतु प्रेरित किया व केंद्र में आवश्यक व्यवस्ता सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया गया इस दौरान उनके द्वारा केंद्र के बाहर गोले बनाने का कार्य किया ताकि दूरी बनी रहे।कोरोना वालेंटियर अनिल मिश्र द्वारा अपने ग्राम देवहरा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया।।निरंतर छः दिन से लगातार करोना वॉलिंटियर टीम अमलाई कॉलरी द्वारा अमलाई रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है । अथवा यात्रियों को मास्क,सैनिटाइजर उपयोग के लिए जागरूक किया गया ,स्वस्थ में कोई भी पेरशानी के लिए जिला अस्पताल में जांच करवाएं।ग्राम पंचायत पायारी नंबर 1 डुग्गी बजवा करके लोगों को जागरूक किया गया जिसके उपरांत में लोगों को यह बताया गया कि सबसे पहले मास्क जरूरी है और बिना मास्क पहने बाहर ना निकले कोरोना वालेंटियर विजय कुमार पनिका द्वारा वॉलिंटियर सुमिता शर्मा व रवि सोनी द्वारा कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को शर्बत व चाय का वितरण कोतमा ,राजनगर क्षेत्र में किया गया।।कोरोना वालेंटियर अर्पित शुक्ला व वैभव जैन द्वारा कोतमा कोविड़ टेस्ट केंद्र नगरपालिका कोतमा में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बुढानपुर मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर प्रतिभा साहू एवं छवि कांत मिश्रा के द्वारा होम आइसोलेशन मे रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क किया गया तथा सावधानी संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed