कोरोना वालेंटियर को दी जाएगी ड्रेस किट–कलेक्टर

अनूपपुर| कलेक्टर ने किया औपचारिक शुभारंभ-प्रतीकात्मक रूप से 3 वालेंटियर को बांटी किट माननीय मुख्यमंत्री जी की मांशनुसार चलाए जा रहे मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत आज स्वेक्षिक रूप से निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर को कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 3 वालेंटियर को कोरोना से लड़ाई में प्रोत्साहन हेतु ड्रेश किट प्रदान की।
तथा स्वेक्षिक भाव से कार्य कर रहे स्वयं सेवकों की प्रसंशा की ज्ञात हो कि जिले में लगभग 1500 कोरोना वालेंटियर ने पंजीकरण कराया है जो कि टीकाकरण केंद्र में सहयोग, टीकाकरण हेतु प्रेरित करना,रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, निःशुलक् मास्क निर्माण व वितरण, रोको टोको अभियान, कोरोना जाँच शिविर आयोजन में सहयोग, किल कोरोना अभियान में सहयोग, सेनेटाइजेशन, कोरोना मरीजों को दवा पहुँचाने में सहयोग ,आदि महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है समन्वयक जन अभियान परिषद व मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पाण्डेय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे इन वालेंटियर को प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस किट प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसके तहत एक टीशर्ट,टोपी ,मास्क ,गमछा व आई डी कार्ड सक्रिय रूप से कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर को प्रदान किया जाना है।। इसी की शुरुवात आज क्लेक्टर अनूपपुर द्वारा अमलाई के कोरोना वालेंटियर संजय शुक्ला व मनीष चौहान तथा मेडियारास के वालेंटियर मोहन सिंह को प्रतीकात्मक रूप से किट प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।।