कोरोना वॉलिंटियर अमलाई के पहल पर लगातार पांचवे दिन संक्रमण की जांच पर पहुंचा दल

0

अनूपपुर। जिले के अमलाई, बरगवां, देवहरा, सोडा फैक्ट्री लेबर कॉलोनी, पर लगातार पांचवे दिन पहुंचकर जांच दल ने की कोविड-19 की जांच। अमलाई कोरोना वॉलिंटियर टीम के द्वारा बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर शासन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस सी राय से निवेदन करते हुए बताया गया था कि मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित लेबर कॉलोनी अमलाई क्षेत्र में सर्दी खांसी बुखार से सैकड़ों लोग लगातार ग्रसित हो रहे हैं जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के प्रभारी बीएमओ डॉक्टर वर्मा के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित करते हुए उमाकांत यादव, उषा पांडे एएनएम देवहरा एवं क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का एक टीम बनाकर इन क्षेत्रों पर लगातार 5 दिवस तक लगभग 200 लोगों को जांच करवाई गई। और इस कार्य को बखूबी अंजाम अमलाई की वॉलिंटियर टीम ने दिया जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए सभी लोगों के बीच जा जाकर लोगों को जागरूक कर जांच के लिए आगे लेकर आए और सभी जांच और टीका करण के बारे में भी बताते थे साथ ही उन्हें पहले ही चरण में तबीयत खराब होने पर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की निश्चित रूप से कोरोना वॉलिंटियर के द्वारा समाज के लिए किया हुआ कार्य अत्यंत सराहनीय रहा। इसके साथ ही दिन रात 24 घंटे तन मन से जूझ रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राय के प्रयास भी सराहनीय रहे जिन्होंने खबर मिलने पर तत्काल संक्रमण की जांच के लिए दल बनाकर जमीन पर उतार दिया और इस कार्य से आम लोगों के बीच लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन डर को खत्म करने में बहुत ही मदद मिली एक समय ऐसा भी था जब लोग जांच कराने के लिए कतराते थे और इन्हीं सब गलतियों के कारण समय पर इलाज ना होने के कारण लोगों की जान तक जा रही थी लेकिन उनके बीच जांच दल जाने से सबको यह महसूस हुआ कि हम जिला लेवल पर जाकर अपनी जांच दो नहीं करवा पाए लेकिन अपने घर में हो रहा है तो करवा कर देखते हैं इस तरह जिला प्रशासन और वॉलिंटियर के मेहनत ने रंग लाई और आज हम देखें तो 150 लोगों की जांच पर मात्र 10 पॉजिटिव ही सामने आए जिससे लोगों की ताकत बढ़ी और इस जंग से लड़ने का साहस भी।

जांच व जागरूकता मे यह रहे मौजूद
क्षेत्र में लगभग 250 लोगों को कोरोना का टेस्ट किया गया और इन लोगों को आगे लाने में प्रमुख रूप से भूमिका निभाते हुए अमलाई की कोरोना वॉलिंटियर टीम की विशेष भूमिका रही जिसमें जनपद सदस्य पवन चीनी, उपसरपंच संतोष टंडन, न्यामुद्दीन अली, राजन शर्मा एडवोकेट, संजय शुक्ला, मनीष चौहान ,अरविंद साहनी एडवोकेट ,कैलाश लालवानी, अंकित पांडे, सैफ रिजवी, आकाश पासवान, रितिक सिंह सहित स्वास्थ विभाग से लैब टेक्नीशियन उमाकांत यादव, देवहरा एएनएम उषा पांडे, आशा कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुलारी पनिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed