कोरोना सस्पेक्टेड मृतक के लिए आगे आया कोरोना वॉलिंटियर
न्यामुद्दीन अली
कोतमा। गत दिवस कोतमा में डॉ मनोज गुप्ता के घर के सामने एक कोरोना सस्पेक्टेड व्यक्ति की मृत्यु हो गई । जिसकी मदद के लिए एसडीएम कोतमा के दिशा निर्देशों पर कोरोना वॉलिंटियर कोतमा टीम के वैभव जैन व अर्पित शुक्ला ने पीपीई किट पहनकर शव को मृतक परिवार की सहायता से शव वाहन में रख कर पहले घर भिजवाया, उसके बाद निज निवास जयसिंह नगर पहुंचाने का कार्य वॉलिंटियर टीम के द्वारा किया गया। निश्चित रूप से इस समय कोरोना वॉलिंटियर बनाए गए टीम जमीनी स्तर पर अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। और आम लोगों में फैले इस महामारी पर एक ताकत बनाकर सब का साहस बढ़ा रहे हैं। इसी तर्ज पर अमलाई कालरी के वॉलिंटियर दिन रात मेहनत कर हर चौराहे पर अपना समय देकर लोगों को मास्क लगाकर चलने की सलाह के अलावा घर से ना निकलने एवं टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही अमलाई कोरोना वॉलिंटियर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएस राय के मार्गदर्शन पर ओरियंट पेपर मिल के पीछे बसे लेबर कॉलोनी पर लगातार दो दिवसीय कोरोना टेस्ट करवाया गया।।