कोरोनकाल में सेवाएं देने आगे आएं कोरोना वालेंटियर–जन अभियान परिषद के माध्यम से हो रहा संचालन–मैं कोरोना वालेंटियर अभियान
अनूपपुर| जिले में जन अभियान परिषद के माध्यम से मैं कोरोना वालेंटियर अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत पंजीकृत कोरोना वालेंटियर द्वारा कोरोना से लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसके तहत पुष्पराजगढ़ के ग्राम करौंदी में प्राथमिक शाला में स्तिथ कोविड़ केयर सेंटर में जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर अरविंद कुमार,सचिव सिंह,सोनू सिंह एवं नरेश कुमार लगातार अपनी सेवाएं देकर जरूरतमन्दों का सहयोग कर रहे है।जन अभियान परिषद इन युवाओं के जज्बे को प्रणाम करती है जो अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आ रहे है।। कोरोना वालेंटियर राहुल साकेत व संतोष रावत द्वारा कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु ग्राम चिल्लाहारी में जागरूकता नारों के दीवाल लेखन कार्य किया गया कोरोना वालेंटियर दुर्गादत्त तिवारी के द्वारा ग्राम दर्रीटोला में जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान लगातार दवा पहुचाने का कार्य किया जा रहा है कोरोना वालेंटियर कृष्ण कुमार प्रजापति द्वारा ग्राम जरियारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की जा रही कोरोना जांच टीम का सहयोग किया गया इस दौरान 50 लोंगो की जाँच की गईं ।
अमलाई कोरोना वालेंटि यर टीम के द्वारा थाना चचाई के साथ शहडोल अनूपपुर जिले के बॉर्डर चेकिंग पोस्ट पर अपनी सेवाएं दी गयी साथ ही अमलाई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की गईअमलाई कालरी वॉलिंटियर द्वारा लगातार चौथा दिन अमलाई रेलवे स्टेशन में थर्मल स्कैनिंग करते हुए और टिकट खिड़की के सामने पुणे गोले बनाए गए वॉलिंटियर अरविंद साहनी, राजेश शर्मा, संजय शुक्ला, अमित चौहान, पत्रकार दीपक सिंह, विश्वरंजन प्रताप सिंह, निर्भय राय, नौशाद, राज गौतम|