कोरोना वालेंटियर्स कोयलांचल नगरी अमलाई में कोरोना महामारी में निभा रहे अहम भूमिका

0

 

अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी के अन्तर्गत अमलाई कालरी में कोरोना वालेंटियर के द्वारा दिनांक 24/4/2021 दिन शनिवार को सभी कोरोना से बचने का जन संदेश देते हुए मास्क वितरण कर बताया कि कोरोना बहुत तेजी से फैल चुका है आप लोग घर से बाहर तभी जाएं जब बहुत ही जरूरी काम हो तो और घर से निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा बहुत तेजी से बढ़ गया है इसीलिए बहुत ही जरूरी है शासन के दिशा निर्देश का पालन करे स्थिति यह है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का अकड़ा सामने आ रहा है ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के दिशा निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाए वे वजह घर से बाहर ना निकलें और वालेंटियर युवाओं के द्वारा प्रतिदिन लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना बीमारी नहीं समझदारी है। हमारी सुरक्षा हमारे हाथो में है।

इस अभियान में कोयलांचल नगरी अमलाई में अमलाई कॉलरी कोरोना बालेंटियर अरविंद साहनी,न्यामुद्दीन अली, राजेश शर्मा, राहुल सिंह, मनीष चौहान के द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाइश एवं मास्क वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed